जय माता जी दोस्तो माता के नो स्वरूप प्रथम 🙏मां शैलपुत्री🙏 शैलपुत्री चैत्र नवरात्र प्रारंभ चैत्र प्रतिपदा मां शैलपुत्री…। प्रथम दिवस पूजनीय उपासना करें हम मां शैलपुत्री…। अस्तित्व का आधार पति शिवजी है, शैलपुत्री…। वाहन है, वृषभ जिनका वृषोरुंढा और उमा नाम शैलपुत्री…। दांए हाथ त्रिशूल धारणी, बाए हाथ कमल पुष्प शांति का प्रतीक शैलपुत्री…। श्वेत वस्त्र, श्वेत वस्तु, फूल श्वेत,भोग श्वेत प्रिय शैलपुत्री…। मां पार्वती पूर्वजन्म बनी दक्ष प्रजापति पुत्री सती शैलपुत्री…। पिता यज्ञ अपमान न सहन योगाग्नि में स्वयं भस्म हुई मां शैलपुत्री…। ओम देवी शैलपुत्रायी नमः प्रिय मंत्र मां शैलपुत्री…। सूर्योदय प्रातः उठकर ,साफ वस्त्र धारण कर हम पूजा करें मां शैलपुत्री…। सारे दुख तकलीफ मिटा दे मन इच्छा पूर्ति कर मां शैलपुत्री…। व्रत करें उपासना करें हर तकलीफ सहे पर तुझे याद करें मां शैलपुत्री…।