सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल की बात (कविता) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल की बात (शीर्षक)

हेलो दोस्तों नमस्कार🙏 ************************ कविता का शीर्षक दिल की बात ****************************** #दिलकीबात  Hello दोस्तो नमस्कार🙏 मेरी ये कविता सबसे महत्वपूर्ण तथ्य को महत्व देने पर आधारित है। पढ़िए और समझिए में इस कविता में क्या बतलाना चाहती हूं। तो चलिए पड़ते है, कविता ( दिल की आवाज) दिल की बात ,अंदर से आवाज़ ये आती है!!!! फूल तोड़ा पौधे से,खुशबू फूल से आती है पौधे की बात होती नहीं  जब खुशबू की बात आती है..... पड़ लिख बेटा नाम कमाये बातें कमाई की आती है,बाते जगह की आती है। परवरिश की बातें क्यों देर से आती है..... कोई बहादुरी का काम किया बात ताकत की आती है ताकत देने वाले कि,वो बातें कहा जाती है शिक्षा ग्रहण किया.... सारी दुनिया नाम कमाया नाम स्कूल की आती,नाम कॉलेज की आती है। वो शिक्षक का ज्ञान कहा वो जाती है...... ईमान किया ना बुरा कोई काम किया बात ईमान की आती ,ईमानदारी की आती है कहा साफ दिल वो आवाज ये आती है। मेने अंदर से झांका ,तुझे गलत करने से रोका वो दिल की बात कहा वो जाती है...... कविता का भावार्थ मेरी इस कविता का भावार्थ यह है, की हम सभी बातो को महत्व देते है, ले...