हेलो friends नमस्कार🙏 आज हम बात करेंगे एक गुरु,शिक्षक, या teacher जो हमें जीवन मे हमेशा अच्छी ही राह दिखाते है।इसलिए हमें इनका आदर respect करना हमेशा करना चाहिए। सभी शिक्षक teacher को मेरा चरण स्पर्श, 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 कविता (गुरु,शिक्षक, Teacher) ************************* है गुरु तुम राह दिखाते पग - पग सही दिशा दिखाते हो ... बच्चों की तरह ऊँगली पकड़कर गिरने से तुम बचाते हो.... कहि कोई उलझन आये तो हँसकर तुम सुलझाते हो .... मेरे जीवन के आदर्श तुम ही हो तुम हमे फूलों की तरह ही खिलाते हो .... आज नही कल का भी भविष्य तुम हमारा सवारते हो ... सत सत प्रणाम करू में तुमको संचित ज्ञान का दर्शन तुम कराते हो.. इसलिए मेरे लिए तुम भगवान से ही कहलाते हो .... ************************************************ कविता का भावार्थ ****************** गुरु ,गुरु ही होता है।शिष्य उनकी जगह नहीं ले सकता है।क्युकी गुरु ज्ञान देता है, और शिष्य...