दोस्तों आप को पता है।आज में जो कुछ भी लिख रही हु ,या आप इसे पड़ रहे हो,सब माता सरस्वती की देन है।ज्ञान की देवी ही हमें शव्दों को पढ़ना उसे समझना और जीवन मे उसे ढालना सब माँ सरस्वती की देन है।माँ सरस्वती की कृपा सब पर बनी रहे यही मेरी कामना है।
मेरी तो माँ सरस्वती से यही विनती है।कि माँ सरस्वती में गलती से भी कोई गलती ना करू जिससे किसी के दिल को कोई भी ठेस पहुँचे, में जब कुछ लिखति भी हु तो माँ सरस्वती से कामना करती हूं कि माँ मुझसे कोई गलती ना हो पाए इस बात का ध्यान रखना।और मुझे सद्बुद्धि प्रदान करना ताकि मेरे शब्द से किसी को भी कोई दुख न पहुँचे।
🙏🙏धन्यवाद🙏🙏
कविता जय मां सरस्वती
**********************************
विद्या मिले आप से ,ज्ञान की देवी हो....
बढ़ते रहे उस ज्ञान में ,हमसे ये कहती हो .....
वीणा की तरह,मधुर शब्द कहे हम....
ये ज्ञान ले इससे,हमसे ये कहती हो....
माता रानी कृपा करना ,जो भी देना अच्छा देना..,
तेरी कृपा हमपर रहे,ज्ञान का वो ..
उजाला दिल मे रहे....
नमन तुम्हे में करती हूं
है सरस्वती माता तेरी पूजा में हर दम करती हूं
अच्छि बात में तुझसे सीखू
हर सम्भव अच्छा ही बाटू..
अपना आशीर्वाद बनाया रखना...
भूले से भी कुछ गलत ना मुझसे होने देना... ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें