🌹🌹हेलो दोस्तों नमस्कार🌹🌹
आप को पता है।ना...हम भारतीयों को सुबह उठते ही क्या चाहिए ...बताइये,बताइये
अपने दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिये में बता देती हूं,वो है चाय☕️ हमें सुबह कुछ मिले या ना मिले एक कप चाय,चाय चाहे जैसी भी हो चलेगी ,मतलब ग्रीन टी,ब्लैक टी,मतलब किसी भी रूप में हो चाय तो होना ही है। और चाय के साथ कोई भी नास्ता दे दीजिए ,फिर तो समझो सोने पर सुहागा हो जाएगा,
वैसे चाय पीने से एक ताजगी और स्फूर्ति भी बनी रहती है...पर अति तो हर चीज़ की बेकार होती है।
चाहे वो किसी की भी है....
पर खाली समय ,शाम का वक्त ,हाथ मे अपनी favourite book ओर tea यानी चाय ना हो सम्भव ही नही...I like tea and you like it or not, tell me
वो चाय☕️ में धीमे से डुबोकर तुझे
मेरा दिन बन जाता है।
वो बिस्कुट मुझे ,बहुत याद आता है.....
वो बिस्कुट मुझे, बहुत याद आता है.....
में बिस्कुट की दीवानी.....टिंग टोंग....👌👌
पर चाय तो है।महारानी...टिंग टोंग...😊😊
चाय पीजिये पर कम ही
अपना ख्याल भी तो रखना है......
धन्यवाद
कविता यादव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें