सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कीमत (शीर्षक)


                हेलो दोस्तों नमस्कार

****************🙏**************

 आज की मेरी ये कविता जीवन के जुड़े कई पहलुओं को दिखाती है,जिसमे बताया गया है कि रिश्ते से ज्यादा लोग आजकल दिखावा और धन दौलत को येहमियत देता है।इसलिए दोस्तों रिश्तों में मजबूती लाना है,तो उसे महत्वूर्ण स्थान देना सीखो वर्ना जीवन में अकेले ही रह जाने के सिवा कुछ नहीं रह जाता है।इसलिए सबको उसकी ही जगह पर रहने देते हुए उसे सभी प्रकार से प्यार दीजिए।क्युकी सब की कीमत अपनी जगह महत्वूर्ण है।

 

               कविता का शीर्षक कीमत

              ************************

गुलाब की खुश्बू मोगरे से कम ही होती है

पर गुलाब की कीमत मोगरे से ज्यादा होती है!!!


जो निभाया कर्तव्य सही इंसान ने 

फ़र्ज नीभाया मेहनत ने 


पर बेइमानी से जो राज करे

वहां मेहनत की कीमत कम ही होती है!!!


काम करे घर की नारी

 नर कमाई करते है!!!

पर नारी की कीमत हमेशा 

नर से कम ही होती है!!!


सूरज रोशनी करता  है,

चांद रात में आता है!!!

पर लाखो तारो की कीमत 

सूरज ओर चांद से कम होती है!!!


जो नीभाया कर्तव्य सही इंसान ने 

फ़र्ज नीभाया मेहनत ने!!!


पर बेईमानी से जो राज करें 

वहां मेहनत की कीमत कम ही होती है!!!


माँ  दिन रात बच्चे की फिक्र करे 

रात का खाना बेटा खा कर आये!!!


भूखी माँ से कोई ना पूछे,

खाना निकाल पत्नी रखे

जन्म दी माँ की कीमत पर फिर क्यों कम ही होती है!!!


हर जगह हर डगर कोई रिश्ता दिल से ना जुड़े

पर आजकल दिखावें की कीमत रिश्तो से ज्यादा ही है!!!


ना जाने क्यों दिल की कीमत

 पैसों से कम ही होती है!!!  


🙏धन्यवाद🙏

🙏कविता यादव🙏



          Kimat (shirshk)Kavita

         ************************

Gulab ki khushbu mogre se kam hi hoti hai

Par gulab ki kimat mogare se jyada Hoti hai...!!


Jo nibhaya kartvya sahi insaan ne

Farz nibhaya mehanat ne..!!


Par beimani se jo raaz kare

Vnhaa mehnat ki kimat kam hi hoti hai..!!


Kaam kare ghar ki naari

Nar kmaai karte hai

Par naari ki kimat hamesha

Nar se kam hi hoti hai...!!


Suraj roshni Karta hai

Chand Raat me aata hai

Par laakho taro ki kimat 

Suraj or Chand se kam hi hoti hai...!!


Jo nibhaya kartvya sahi insaan ne

Farz nibhaya mehanat ne..!!


Par beimani se jo raaz kare

Vnhaa mehanat ki kimat kam hi hoti hai..!!


Maa din raat bachho ki fikr kare

Raat kaa khana beta bhaar se khakr aaye..!!


Bhukhi maa se koi naa puche

Bas khaana Nikal patni rakhen

Janm di Hui maa ki kimat had hai

Vnahaa khu kam hi hoti hai..!!


Har jagah har dagar koi bhi rishta dil se naa jude..!!

Kyuki aajkal rishton se jayada dikhave ki

Kimat par bahut adhik hoti hai..!!


Naa jaane kyun har jagh

Dil ki kimat ..!!

Peso se kyu kam hi hoti hai..!!

*************************************************

कविता का भावार्थ

****************

कविता का भावार्थ ,कीमत यानी महत्व हमेशा उसको देना चाहिए जो हकीकत में उसका हकदार हैं,ना की काम करे कोई और क्रेडीट ले जाए कोई और ,एसा तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए,,,आखिर में सही इंसान का कोई तो ईमान होना चाहिए कि सही को सही और ग़लत को गलत बोले.....नहीं 

हा मगर बेईमान एसा करे तो बोल सकते है,व्यक्ति था ही ग़लत

*************************************************

..

Thank you

Kavita yadav

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरे जज़्बात ( कविता = शीर्षक)

कविता (मेरे जज़्बात = शीर्षक) Hello दोस्तो नमस्कार🙏 मेरी आज की कविता जज्बातों पर आधारित है। क्युकी हमारे जज़्बात ही हमे सही गलत का ज्ञान प्रदान करते है। आज इंसान की इच्छाओं को पंख लग गए है। उसे पलक झपकते ही सारे सुख चाहिए। पर ये जज़्बात ही है। जो उसे जीवन जीने की कला में शारीरिक श्रम का महत्वपूर्ण स्थान है। मेरे जज़्बात मेरे धरोहर है। जिन्हे छुपाकर रखना, इसकी मेरे जज्बातों को खबर है। एक लंबी जिंदगी इस बात का स्पष्ट संकेत नही है। एक छोटी सी जिंदगी भी महानता का महत्वपूर्ण कर्तव्य है। जज्बातों के उदाहरण बहुत है। एक दिन जीने वाले लीली के फूल को भी इस बात की खबर है। सैकड़ों वर्ष जीने वाले बांस के प्रासंगिकता की तुलना छोड़िए। एक दिन जीने वाले लीली की सुंदरता से खुश होइए। एक सुंदर चीज का प्रभाव सदैव के लिए होता है। बेशक, सुंदरता को ही चार दिन की चांदनी भी कहा जाता है। जज़्बात दिलों के अंदर से ही पनपते हैं। इसमें वेदनाएं, खुशी, हंसी, दुख, सब छुपे हुए होते हैं। हमारे जज़्बात हमे हमारे जीने की कला सिखाते है। जिसने अपने जज्बातों पर संयम बना लिए सच मानिए जीने का तजुर्बा उसे आ गया। जज्बातों का दाम...

नए साल पर नई उम्मीद

Title - नए साल पर उम्मीद   नया साल नई उम्मीद  नए उमंग को लेकर आया नए सपनो को पूरा कर ले ये हम सब से कहने आया कुछ छूटा हैं कुछ रूठा हैं मनमाना सा कुछ! कोई दिल के कोने में रहा है।  ना आने की कोई उम्मीद हैं जिसकी उसको सपनो में जाकर मिल दिल के सारे पन्ने खोल कहदे सच में आकर मिल…। आशुओ को रोक के बोले जीवन आना जाना हैं… आज तू मेरी उम्मीद तो रखले अपने कर्तव्य से क्यों तू मुंह मोड़ इंतजार मेभी करूंगा, अपना पहले जीवन जी ले….। देखना मेरा दिल ना तोड़ हंस कर रह मेरे दिल में बस कर मुझ को ये एहसास रहें मेरे सारे नववर्ष में मेल ले मिलकर सारे दुख को छोड़ और सारी खुशियां साथ निभा ले हंसकर रह, हिम्मत से रह क्रोध से अपने को कमजोर ना कर आगे बड़ ना किसी से डर अपने सारे कर्तव्य निभा ले नए साल की उम्मीद से जी जीवन की सारी परीक्षा दे  फेल ना हो पास ही होना कोई दिल में मंशा ना रखना नए साल का आशीर्वाद यही हैं कोई ना हो साथ पर  धरती पर भगवान अभी भी हैं…। ध न्यवाद   कविता यादव

जय श्री गणपती महाराज

  ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री गणेशाय नमः             Hello friends👋नमस्कार🙏 फ्रेंड्स इस ब्लॉग पर मेरी ये सबसे पहली कविता है।और में चाहती हूँ।कि में सबसे पहले विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की कविता से शुरुआत करू, ताकि गणपति महाराज मेरे विघ्न हरके ,ओर आप सब के भी विघ्न हरे .... ओर सर्वप्रथम पूजनीय श्री गणेश जी मुझे सफल करें और मुझें अपने इस ब्लॉग में आशीर्वाद प्रदान करें... 🙏🙏जय गणपति महाराज मुझे सफल करें🙏🙏 🙏 जय गणपति महाराज 🙏 ************************* गणपति महाराज विघ्न हरो  पूरन कीजे काज.....🙏 सफलता मुझको दिलवादो जो दिल में हैं, विशवास....🙏 सर्वप्रथम आपको मेरा हैं नमस्कार,चरणों मे दीजे जगा ना करिए मुझको नाराज़....🙏 आपके कई बच्चों में  में भी हूँ एक आम मेरी भी सुन लीजे तुच्छ सी ये अरदास....🙏 गणपति महाराज विघ्न हरो पूरन कीजे काज़...🙏 समझ नहीं मुझको, नादां हुँ थोड़ी सी गलती मेरी छमा ...