✍️हेलो दोस्तों नमस्कार...🙏
हर इंसान में एक सुपर पावर होती है।जिसका प्रयोग वो समय आने पर खुदबखुद करता है।💪
ओर ये सुपरपावर उसके अंदर होती है।
मेरी माँ! उनकी सुपरपावर भी उनकी सोच में है!वो जब भी जो सोचती है।हमेशा सकारात्मक ही सोचती है।कई बार ऐसा हुआ है ।कि में या मेरे भाई बहन में से जब भी किसी बात का फैसला लेना होता है। जैसे में ये काम करू की नही, उस बक्त मेरी माँ बोहोत आसानी से कहती है।बेटा ऐसा नही ऐसा करो।मतलव प्रोबलम सॉल्व" है ना कितना आसान" जब मेरा कॉलेज में एडमिशन हुआ तो हमारे पहचान वाले सब बोलने लगे लड़की को इतनी दूर भेजोगी डर नही लगता आजकल का माहौल केसा हो रहा है।
तब मेरी माँ ने कहा मेरे बच्चे👨👩👦👦 दुनिया के किसी भी कोने में जाये ,मुझे मेरे बच्चों पर पूरा विशवास है ।मेरे बच्चे कभी कुछ गलत नही करेंगे।
ओर कहा ..👨👩👧👧.मेरे बच्चे ही मेरे सुपर पावर है।मेरी फेमली ही मुझे वो सुपर पावर देती है जो मुझे कभी कुछ गलत सोचने पर मजबूर नही करती।ओर हम बच्चों ने भी उनकी इस सुपर पावर का कभी कोई गलत उपयोग नही करा।
मेरी माँ का सुपरपावर उनका परिवार है जिसमे मेरे पापा का महत्वपूर्ण स्थान है।क्युकी मेरे पिता ही उस सुपर पावर का इंजन थे।जो अब छूट गया।
I love you so much maa... .papa
मत कर गुरुर ...ये जीन्दगी
तुझसे ज्यादा तो ,मेरी माँ ने सिखाया है जीना मुझे...
उसकी ! .वो विशवास की पावर जो है...
वो मुझे हर तकलीफ से ,लड़ने की हिम्मत देती है।
इसलिए तेरी जरूरत से ज्यादा
मुझे मेरी माँ की जरुरत रहती है।
i love you so much maa ,papa...❤️
Aapke bina ham kuchh nhee.....✍️.
Or agar hai to kyu ?????
*********************************************
कविता का भावार्थ
***************
माता पिता के बिना जीना भी बहुत मुश्किल है,इनमें से अगर एक ने भी साथ छोड़ा तो जीवन की गाड़ी को चलाना बहुत मुश्किल होता हैं।इनका आशीर्वाद जीवन में बहुत जरूरी है।जिनका साथ इनके साथ छूटा है,उनसे पूछिए जीवन कैसे चलता हैं....।😭
*********************************************
धन्यवाद
🙏
कविता यादव
🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें